
weather update : जयपुर। पहाड़ी इलाकों से पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है और इसी के साथ राज्य में सर्दी बढ़ गई है। सर्वाधिक असर शेखावाटी में देखने को मिला। शेखावाटी इलाका सर्दी के आगोश में आ गया।
पूरे प्रदेश में सबसे कम तापमान भी यहीं दर्ज किया गया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। यहां दो दिन में चार डिग्री से ज्यादा पारा गिरा।
वहीं चुरू में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं जयपुर में भी रात के तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की गिरावट हुई। यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया, यहां सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री पर पहुंचा।
इसलिए बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क रहने के कारण अगले दो दिन सीकर और चूरू में शीतलहर चल सकती है। सर्दी बढऩे का कारण पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होना है।
यह भी पढ़ें : मौसम अपडेटः राजस्थान में बुधवार से बदलेगा मौसम का मिजाज
इन स्थानों पर दस डिग्री से कम तापमान
भीलवाड़ा -- 9.6
टोंक --- 8.5
अलवर -- 6
झुंझुनूं -- 6.5
सीकर -- 4.5
बीकानेर --9
चूरू ----2.5
श्रीगंगानगर -- 8.4
धौलपुर-- 9.2
नागौर -- 6.2
हनुमानगढ़ -- 5.8
Updated on:
15 Dec 2022 08:40 pm
Published on:
15 Dec 2022 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
