
राजस्थान में बदलेगा मौसम, मार्च में यह छठा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
पाकिस्तान में सक्रिय होते पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान समेत उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में शाम से बादल छाए हुए हैं। गुरुवार सुबह जयपुर में बादलों की आवाजाही नजर आई। इस बीच प्रदेश में विभिन्न जगहों पर ओलावृष्टि के साथ ही मेघ बरसने के आसार है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मार्च में यह छठा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे बारिश और ओलावृष्टि होगी। 25 दिनों से लगातार एक के बाद एक सिस्टम बनने के कारण इस बार मार्च में गर्मी का असर मिलाजुला रहा।
यहां के लिए अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज बीकानेर और जैसलमेर जिलों में कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की होने की संभावना है, जबकि शेष भागों में मौसम शुष्क रह सकता है। कल तंत्र का प्रभाव ज्यादा हावी रहेगा। राज्य के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बनने की संभावना है। इससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में आंधी-बारिश, अचानक तेज हवाएं और कहीं- कहीं ओलावृष्टि होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें : निर्यात मांग से लालमिर्च महंगी, इस साल पैदावार क
जयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के आसार
शुक्रवार को राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के आसार है। सीकर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। बीते 24 घंटे में श्रीगंगानगर में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, दिन का सबसे अधिक पारा चूरू का 36.6, बीकानेर का 35, बाड़मेर का 34.4, चित्तौड का 35.8, पिलानी का 35.6, पिलानी का 35.6, कोटा का 36 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
Published on:
30 Mar 2023 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
