1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी अपने प्रेमी और उसकी पत्नी के संग थी बैडरूम में, उस रोज काम से जल्दी लौट आया पति, फिर जो हुआ उस पर किसी को यकीन नहीं हुआ

Jaipur News : राजेन्द्र ने कमरे में जाते ही पत्नी को इस हालत में देखा तो हंगामा शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
bed_room_photo_2023-09-29_14-10-39.jpg

demo

Jaipur News: जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एक महिला के पति ने ही यह केस दर्ज कराया है। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल कालवाड़ इलाके में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर राजेन्द्र कुमार ने यह केस दर्ज कराया है।

राजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त उदय के साथ मिलकर काम करता है। 11 सितंबर की रात वह अपने दोस्त उदय के साथ घर लौटा था। उदय उसे घर के नीचे छोड़ गया था और उसके बाद राजेन्द्र पहली मंजिल पर बने अपने कमरे में जा रहा था। उसके पास जेब में करीब बीस हजार रुपए भी थे। यह पैसा एक प्लॉट की साई पेटे उसके पास आया था। वह कमरे में पहुंचा तो वहां कमरे के बाद अलग शूज खुले हुए थे।

राजेन्द्र अंदर गया तो वहां पर उसकी पत्नी मौजूद थी और पत्नी के साथ उसका प्रेमी श्रवण भी मौजदू था। दोनों आपत्तिजनक हालात में थे। कमरे में ही एक अन्य महिला और थी जो पास ही रहती थी और पत्नी की जानकार थी। राजेन्द्र ने कमरे में जाते ही पत्नी को इस हालत में देखा तो हंगामा शुरू कर दिया। इस पर राजेन्द्र की पत्नी, संजय और तीसरी महिला ने राजेन्द्र को घेर लिया और पीट दिया। आरोप है कि संजय ने वहां पास ही रखे चाकू से हमला कर दिया। वहीं पत्नी ने पास ही रखी एक लोहे की रॉड उठा ली और पैर पर इतनी तेजी से मारा कि राजेन्द्र का पैर ही तोड़ दिया।

हल्ला मचा तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और बाद में राजेन्द्र को अस्पताल लेकर गए। नजदीक ही स्थिति एक अस्पताल में राजेन्द्र को दाखिल कराया तो उसके बाद हालात और बिगड़ने लगी। अस्पताल से राजेन्द्र को शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित कांवटिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां अस्पताल में पुलिस ने जांच पड़ताल की। बाद में पता चला कि राजेन्द्र के पैर में प्लास्टर बांधा गया और हाथों पर पट्टियां बांध दी गई। उसे दो से ढाई सप्ताह का बैड रेस्ट बताया गया और अब यह पूरा होने के बाद राजेन्द्र ने अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के खिलाफ कालवाड़ थाने में कल रात केस दर्ज कराया है।