24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के साथ मौसी के घर आया बालक चबूतरे से गिरा, बाइक के नीचे दबने से मौत

मनोहरपुर कस्बे के बस स्टैण्ड रोड स्थित मकान के चबूतरे पर खेलते हुए बालक का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया और वहां खड़ी बाइक बालक पर गिर गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6138571081867442172_x.jpg

जयपुर । मनोहरपुर कस्बे के बस स्टैण्ड रोड स्थित मकान के चबूतरे पर खेलते हुए बालक का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया और वहां खड़ी बाइक बालक पर गिर गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

हैड कांस्टेबल रमेश चंद्र जाटव ने बताया कि बबलू निवासी वंश पुत्र जितेंद्र कुमार रैगर (4) मां के साथ में बस स्टैण्ड रोड मनोहरपुर निवासी मौसी के घर गुरुवार सुबह आया था। वह मकान के करीब 4 फीट ऊंची चबूतरे पर खेल रहा था और पास में बाइक खड़ी थी। खेल के दौरान बालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह बाइक से टकराते हुए नीचे सड़क पर गिर गया। इसके साथ ही बाइक मासूम पर आ गिरी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निम्स अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद शव मनोहरपुर स्थित मौसी के घर लाया गया। इसके बाद हादसे की सूचना पर पुलिस ने निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद भी देर रात को मां को हादसे की जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें : बारातियों से भरी बस में लगी आग, महिलाओं - बच्चों समेत पचास बाराती थे.... बड़ा हादसा टला

मृतक की मां प्रियंका पत्नी जितेंद्र रैगर निवासी भाबरू मनोहरपुर में गुरुवार को नसबंदी शिविर में आई थी। इसके तीन संतानों में वंश बड़ा था और खुशी व ढाई माह का विशाल है। प्रियंका सीएचसी से ऑपरेशन कराकर आई, उसके बाद हादसा हो गया। पिता जितेंद्र कुमार पंजाब में ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है।

यह भी पढ़ें : एसएमएस अस्पताल में बड़ी चोरी, जिन लैपटॉप में कोरोना के डाटा सुरक्षित थे, उन्हें ले गए चोर