scriptWhile playing 4-year-old boy fell off platform, died after being crushed under a bike in jaipur | मां के साथ मौसी के घर आया बालक चबूतरे से गिरा, बाइक के नीचे दबने से मौत | Patrika News

मां के साथ मौसी के घर आया बालक चबूतरे से गिरा, बाइक के नीचे दबने से मौत

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2023 02:14:44 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

मनोहरपुर कस्बे के बस स्टैण्ड रोड स्थित मकान के चबूतरे पर खेलते हुए बालक का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया और वहां खड़ी बाइक बालक पर गिर गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

photo_6138571081867442172_x.jpg

जयपुर । मनोहरपुर कस्बे के बस स्टैण्ड रोड स्थित मकान के चबूतरे पर खेलते हुए बालक का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया और वहां खड़ी बाइक बालक पर गिर गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.