
Rajasthan Black Magic News
Rajasthan News: जाओ बच्चा घर जाओ, इस बैग में रुपए हैं, घर जाकर खोलना तुम्हारा पैसा डबल हो जाएगा। हां बैग को बीच रास्ते में खोला तो फिर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। कुछ ऐसा ही निवासी खानपुरिया सेमली हाट के पूर्व सरपंच विजय सिंह तंवर के साथ हुआ, कालू जादू (Black Magic)के चक्कर में उनको अपने ढाई लाख रुपए से हाथ धोना पड़ा।
मनोहर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खानपुरिया निवासी और सेमली के पूर्व सरपंच ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि काले जादू से रुपए को दो-तीन गुना करने के मामले में राजस्थान में ठगी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय है और वहां सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके पैसे ऐंठने का काम करती है।
पुलिस ने बताया कि कामखेड़ा थाना क्षेत्र के नबीखान मेवाती इस गैंग का मुख्य सरगना है, ये अपराधी, लोगों को लालच में लेकर अलवर, भरतपुर के मेवात क्षेत्र में ले जाकर ठगी की वारदात करते हैं। ठगी के दौरान यह लोगों को कालू जादू से रुपये कई गुना बढ़ाने का झांसा देकर अपने चक्कर में फंसा लेते हैं और बाद में उनका पैसा लूट लेते हैं।
यूं दिया वारदात को अंजाम
सेमली हाट के पूर्व सरपंच विजय सिंह तंवर निवासी खानपुरिया ने पुलिस थाने में दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि चाय की दुकान पर दो-चार व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे कि राजगढ़ निवासी बद्रीलाल गिरी जादू से पैसों को करोड़ों में बदल देता है। इसके बाद विजय सिंह दो अप्रैल को बद्रीलाल गिरि, बाबू खान और कमलेश बैरागी निवासी सेमली हाट और रामकिशन निवासी डेहरा एमपी के साथ 2.50 लाख रुपये लेकर भरतपुर के कामा बस स्टैंड पहुंच गया। इसके बाद उनके साथ गए बद्रीलाल ने फोन कर राहुल नाम के आदमी को बुलाया, और राहुल की गाड़ी से वे लोग आशिक खान और नबी खान निवासी आफुखेड़ी थाना कामखेड़ा के यहां पहुंच
गए।
सूटकेस में नोट भर दिए हैं, घर जाकर खोलना
इसके बाद राहुल ने उनसे ढाई लाख रुपये ले लिए और बाहर बैठा कर चाय नाश्ता कराया। कुछ देर बाद ही राहुल ने उसे अंदर बुलाया और एक सूटकेस दिया, साथ में उसने बताया कि उसमें नोट भरे हुए हैं। कहा कि इसे घर ले जाकर खोलना, रास्ते में खोला तो उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। घर आकर उसने सूटकेस खोला तो उसमें राख मिली। इसके बाद सारा माजरा समझ आया और विजय सिंह ने मामला दर्ज कराया गया। एएसपी चिरंजीलाल मीणा व सीओ रतन लाल चावला के सुपरविजन तथा एसएचओ अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
शनिवार को आरोपी आशिक खान पुत्र अयूब खान मेवाती (30) निवासी आफुखेड़ी और बद्री लाल गिरी पुत्र श्रीलाल (80) निवासी भगवती पुरा थाना मल्हार जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया। गैंग के सरगना नबी खान पुत्र सिकंदर खान निवासी आफु खेड़ी और राहुल को पुलिस की टीम तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी आशिक खान के पास मिले मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें एक बाबा झोले में से नोट निकालकर फर्श पर बिखेर रहा है।
Published on:
22 May 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
