
नए साल में मंदिर जा रही थी महिला, तभी रास्ते में अचानक हो गई भयानक मौत
जयपुर। नए साल में मंदिर में पूजा करने जा रही एक महिला दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। मंदिर जा रही महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला दौसा जिले के लालसोट इलाके का है। पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा गंगापुर रोड पर हुआ है। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ है। 72 वर्षीय कांता देवी शर्मा मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार से जा रही कार ने कांता देवी को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला मौके पर घिसटती चली गई और सारा पूजा का सामना सड़क पर बिखर गया।
यह भी पढ़ें : जयपुर में मौत के लिए युवती ने चुना नया साल, किया सुसाइड
इस दौरान बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक और थड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे को देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लेकिन लापरवाह चालक मौके पर कार को छोड़कर भाग गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस की दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। कार को जब्त कर लिया। इसके साथ ही महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं पुलिस अब फरार कार चालक की तलाश कर रही है।
Published on:
01 Jan 2024 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
