20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में महिलाएं पीरियड्स के दौरान कर सकेगी वर्क फ्रॉम होम, बना ये प्लान..

राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं को जल्द बड़ी खुशखबरी दी जा सकती है।

2 min read
Google source verification
1_news.jpg

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं को जल्द बड़ी खुशखबरी दी जा सकती है। मासिक धर्म के दौरान परेशानियों से महिलाओं को अब नहीं गुजरना पड़ेगा। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड ने मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को वर्क फ्रोम होम करने सहित 9 प्रावधानों को राज्य सरकार के पास भेजने का निर्णय लिया है। अब राज्य सरकार इन प्रावधानों पर जल्द स्वीकृति दे सकती है। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की द्वितीय साधारण सभा का आयोजन शुक्रवार को हुआ। बोर्ड अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंबेडकर भवन स्थित सभागार में हुआ।

यह भी पढ़ें : जयपुर में खुले स्कूल, कलक्टर के आदेश की उड़ी धज्जियां
बैठक में राज्य बोर्ड द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन प्रारम्भ करने के लिए गुड टच- बैड टच कार्यशाला, महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान वर्क फ्राम होम के प्रावधान, परिवार परामर्श केन्द्र, वृद्धाश्रम संचालन, यशोदा पालना गृह योजना, अन्तर्राष्ट्रीय भाषा शिक्षण केन्द्र की स्थापना आदि विभिन्न प्रस्ताव प्रशासनिक विभाग के माध्यम से स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया। डॉ शर्मा ने कहा कि बोर्ड का गठन राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं, महिला एवं बच्चों के कल्याण एवं उत्थान के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में रिश्वतखोरी के आरोपी की पहचान अब नहीं होगी उजागर

उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ बढ़ते यौन अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य में संचालित सभी कॉलेज, विद्यालय, जिला स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें उन्हें गुड टच -बैड टच एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष मीनाक्षी चंद्रावत सहित अन्य मौजूद रहें।