3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली से चौथी बार जीता लोकसभा चुनाव, बने मंत्री, लेकिन पांचवी बार जीते को नहीं मिली तवज्जो

लोकसभा का चुनाव जीते पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी बार के सांसद को तो जगह मिल गई, लेकिन लगातार पांच बार से जीत रहे एक सांसद को मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 10, 2024


मोदी सरकार का 3.0 मंत्रिपरिषद में चार मिले मंत्री

-इस बार भाजपा ने राजस्थान में गंवाई थी 11 सीटें

जयपुर। मोदी सरकार में 3.0 का मंत्रिपरिषद का गठन हो गया है। इसमें राजस्थान की बल्ले-बल्ले हो गई। उम्मीद से ज्यादा राजस्थान को मंत्रिपरिषद में जगह मिल गई। इस मंत्रिपरिषद की एक खास बात यह भी रही कि इसमें लोकसभा का चुनाव जीते पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी बार के सांसद को तो जगह मिल गई, लेकिन लगातार पांच बार से जीत रहे एक सांसद को मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा को गठबंधन सहित सभी सीटें जीती थी। उस समय राजस्थान के चार सांसद मंत्री बने थे। जबकि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान को 11 सीटों के नुकसान के साथ 14 सीटें ही मिली हैं। इसके अलावा भाजपा ने केन्द्र में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं किया है। गठबंधन के सहारे सरकार बनाई है। ऐसे में यही चर्चा थी कि राजस्थान को इस बार पिछली बार की तरह मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिल पाएगी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार भी चार सांसदों को मंत्रिपरिषद में मौका दिया। लेकिन पांच बार से जीते सांसद दुष्यंत सिंह को मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिल पाई।

इन्हें मिला मंत्रिपरिषद में मौका

पहली बार: भूपेन्द्र यादव यूं तो दो बार राज्यसभा से सांसद बने हैं। लेकिन लोकसभा का चुनाव पहली बार जीता है। ये अलवर सीट से सांसद हैं।

दूसरी बार: भागीरथ चौधरी को इस बार मौका मिला है। इनकी किस्मत इस समय बुलंद पर है। ये पिछला विधानसभा का चुनाव हार ही नहीं गए , बल्कि तीसरे स्थान पर भी रहे थे। टिकट मिलने की भी उम्मीद नहीं थी। लेकिन ये लोकसभा का चुनाव लगातार दूसरी बार जीते और मंत्रिपरिषद में शामिल हो गए।

तीसरी बार: गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लगातार जीत की ही हैट्रिक ही नहीं लगाई है, बल्कि मंत्रिपरिषद में भी शाामिल होने की हैट्रिक लगी है। ये जोधपुर से सांसद हैं।

चौथी बार: अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से सांसद बने हैं। ये चार बार सांसद बने हैं। इन्हें मंत्रालय में तीसरी बार मौका मिला है।

राजस्थान से सबसे अधिक जीतने वाले सांसद हैं दुष्यंत

दुष्यंत सिंह राजस्थान में सर्वाधिक बार जीतने वाले सांसद हैं। इस चुनाव में पांच सांसदों ने हैट्रिक लगाई थी। इनमें चार सांसद भाजपा के हैं। इनमें पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, चित्तौडगढ़ से सीपी जोशी व कोटा से ओम बिड़ला ने हैट्रिक लगाई है। वहीं चार बार जीतने वालों में बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल है। इसके अलावा सर्वाधिक लगातार पांच बार से जीत रहे सांसद दुष्यंत सिंह झालावाड़ सीट से जीते हैं।

बिड़ला को क्या मिलेगी नई जिम्मेदारी

कोटा सीट से लगातार तीन बार से जीत रहे ओम बिड़ला को लेकर भी अभी तक पत्ते नहीं खुल पाए हैं। ये पिछले कार्यकाल में लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं। इस बार इन्हें मोदी सरकार में क्या जिम्मेदारी मिलती है, या नहीं। इसको लेकर भी चर्चाएं तेज हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग