22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इन जिलों में जमकर हुई बारिश, दो दिन बरसात का यलो अलर्ट

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश कोटपूतली में 95 मिलीमीटर हुई। माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 62 एमएम बरसात दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
weather_update.jpg

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश कोटपूतली में 95 मिलीमीटर हुई। माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 62 एमएम बरसात दर्ज की गई। इसी प्रकार सीकर में शाम साढ़े पांच बजे तक 61 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। पाली, जालोर, सिरोही, झालावाड़, अलवर में भारी बारिश हुई।

झालावाड़ जिलेभर में तड़के कई जगह जोरदार बारिश हुई। जिले में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश असनावर में 60 , झालावाड़ में 46 एमएम बारिश दर्ज हुई। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज बढ़कर शाम पांच बजे 53.95 फीट पर पहुंच गया। बांध में अभी 5504.95 एमसीएफटी पानी है। बांसवाड़ा में माही बांध का जलस्तर बढ़कर 275.70 मीटर हो गया है। राजसमंद जिले में गोमती नदी का गेज भी 5 इंच रह गया है। झील का जलस्तर 21.60 फीट पहुंच गया है। इधर,मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक बारिश का दौर चलेगा। शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : घग्घर नदी का बंधा टूटा, ढाई सौ बीघा खेत जलमग्न, ग्रामीणों में हड़कंप

बीसलपुर बांध में चार सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज
बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बीगोद स्थित त्रिवेणी के गेज में हुई बढ़ोतरी के कारण बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कुल 4 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 4 बजे तक 4 सेमी की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 313.65 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। इसमे 25.872 टी एम सी पानी का भराव है। इसी प्रकार जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज गुरुवार को फिर से 10 सेमी घटकर 3.10 मीटर रह गया है।

दीवारें ढही, मकानों में आई दरारें, राहत व बचाव के कार्य जारी
बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़. कस्बे में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कस्बे में कई जगह दीवारें ढह गई और मकानों में दरारें आ गई है। निचले इलाकों के घरों में बरसाती पानी घुसा है। बुधवार शाम से ही नगरपालिका सहित स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है। नगर पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा, अधिशासी अधिकारी कुंदन देथा, विकास अधिकारी रामचंद्र जाट व तहसीलदार राजवीर कड़वासरा सहित अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐहतियात के तौर पर एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है।

आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसर बंगाल की खाडी में बने कम दवाब के असर से मौसम में बदलाव आया है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के संग कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

यहां भी इतनी बारिश
अलवर : 37.6
पिलानी : 27
चित्तौडगढ़ : 20
भीलवाड़ा : 15
फतेहपुर : 14
बारिश मिलीमीटर में