
File Photo
Youth Akrosh Maharally: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज दोपहर युवा आक्रोश महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य एसआई भर्ती 2021 को रद्द करवाना, राजस्थान लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन और अन्य युवाओं से जुड़ी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना है। इस रैली की तैयारी सांसद हनुमान बेनीवाल और आरएलपी पार्टी कई दिनों से कर रही है। रैली के अगले दिन यानी कल एसआई भर्ती को लेकर बड़ा फैसला आने का अनुमान है। 26 मई को कोर्ट इस बारे में बड़ा फैसला सुना सकता है।
उधर आज हो रही यह महारैली मानसरोवर स्थित आवासन मंडल मैदान यानी हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में आयोजित की जा रही है, जो शिप्रा पथ थाने के सामने वीटी रोड पर स्थित है। महारैली में पहुंचने के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने खुद युवाओं से अपील की है। रैली का समय दोपहर 12.15 बजे निर्धारित किया गया है।
युवाओं का आरोप है कि हाल ही में हुई एसआई भर्ती प्रक्रिया में कई अनियमितताएं सामने आई हैं और सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसके साथ ही आरपीएससी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए हैं, जिसमें पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी बताई गई है। महारैली में प्रदेशभर के बेरोजगार युवा, अभ्यर्थी संगठन और छात्र नेता शामिल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी युवा आक्रोश महारैली ट्रेंड कर रहा है और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
रैली में भाग ले रहे कई युवाओं का कहना है कि यह सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन नहींए बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं की एकता और संघर्ष की शुरुआत है। रैली में शामिल होने वाले युवा चाहते हैं कि सरकार एसआई भर्ती परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दे और फिर से परीक्षा कराए। जबकि एक दूसरा धड़ा चाहता है कि नकल करने वालों को ही सजा मिले, बाकि युवाओं को यथास्थिति रखा जाए। उल्लेखनीय है कि एसआई भर्ती परीक्षा में नकल को लेकर एसओजी अब तक करीब सौ से ज्यादा लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। इनमें बड़ी संख्या में परीक्षा पास करने वाले ट्रेनी एसआई भी शामिल हैं
Updated on:
25 May 2025 08:06 am
Published on:
25 May 2025 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
