10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अचानक मवेशी आने से पास में खड़े ट्रक से टकराई बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 घायल

-देवीकोट गाव के समीप हादसे में गंभीर दो गंभीर जोधपुर रैफर

2 min read
Google source verification
अचानक मवेशी आने से पास में खड़े ट्रक से टकराई बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 घायल

अचानक मवेशी आने से पास में खड़े ट्रक से टकराई बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 घायल

जैसलमेर. जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर देवीकोट चौराहा के समीप बस पलटने से 13 जनें घायल हो गए। अहमदाबाद-जैसलमेर-तनोट मार्ग पर संचालित होने वाली निजी बस शाम करीब साढ़े सात बजे अहमदाबाद जा रही थी। देवीकोट के समीप बस के आगे एकाएक मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने बस को साइड में लिया। वहां एक ट्रक पहले से ही खड़ा था। रात के समय अंधेरा होने से बस का चालक उसे नहीं देख पाया और ट्रक से टकराकर बस पलटी खा गई। बस के पलटने और घायलों के चिल्लाने का शोर सुनकर आसपास के राहगीर व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला गया। इस के्रन की भी मदद ली गई। घायलों को एम्बुलेंस में जैसलमेर के राजकीय जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया है। रात को जब घायलों को अस्पताल लाया गया तो मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह, पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, जैसलमेर उपखंड अधिकारी दौलतराम कुमावत सहित समूचा प्रशासनिक अमला पहुंचा। पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता घटनास्थल पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी ली। घायलों में नारणाराम पुत्र कृपालाराम कुमावत निवासी गोगादे और उनकी पत्नी भावना पत्नी नारणाराम, मोहनलाल, बाबूलाल पुत्र भींयाराम विश्नोई निवासी सेडिया सांचोर, बागाराम पुत्र तलकाराम निवासी जाखल सांचोर, करणाराम, हनुमानराम पुत्र मदाराम विश्नोई निवासी कोजा, धोरीमन्ना, किशोर कुमार पुत्र शंकरलाल निवासी करोला सांचोर, हरिराम पुत्र जीवाराम निवासी सिवाड़ा सांचोर, नरेन्द्रसिंह पुत्र भूरसिंह निवासी मिठड़ा खुर्द, धोरीमन्ना, अहमद अली पुत्र जफर अली निवासी वाल्मीकि कॉलोनी जैसलमेर, इब्राहिम पुत्र उमर शाह निवासी नूरे की बुज, बाप, जोधपुर और मीना पुत्री लक्ष्मणसिंह निवासी बाड़मेर घायल हो गए। घायलों को पहले देवीकोट सीएचसी से प्राथमिक उपचार गंभीर घायलों में मोहनलाल, नरेन्द्रसिंह व गुल्लू को जोधपुर रैफर किया गया है।
सूचना तो मिली, एंबुलेंस देरी से पहुंची
हादसा होने के बाद जब अफरा-तफरी का माहौल था। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि एम्बुलेंस देरी से पहुंचने से घायलों को उपचार मिलने में परेशानी हुई। हालांकि हादसे की जानकारी संंबंधित जिम्मेदारों को दे दी गई थी।

ट्रक को नहीं देख पाया चालक
बताया जा रहा है कि मवेशी मार्ग में आने से हादसा हुआ। रात का समय था। मवेशी को बचाने के प्रयास में बस साइड में खड़ी बस से टकरा गई। हादसे में घायलों को देवीकोट में प्राथमिक उपचार के बाद जवाहर अस्पताल भर्ती करवाया गया।
-प्रियंका कुमावत, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त जैसलमेर

आर्थिक सहायता की कवायद
हादसे में घायलों का उपचार चल रहा है। गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है। जोधपुर कलक्टर से भी बात की गई है। घायलों को आर्थिक सहायता की कवायद की जा रही है।
-डॉ. प्रतिभासिंह, जिला कलक्टर, जैसलमेर