
नेत्र जांच शिविर में 26 मरीजों की जांच, 3 में पाया मोतियाबिंद
फलसूंड. जन सेवा समिति जैसलमेर व आदर्श विद्या मंदिर फतेहगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे सोमवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा।
प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया मालती बीसानी नेत्र जांच केंद्र, आदर्श विद्या मंदिर परिसर, फतेहगढ़ में सोमवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 26 मरीजों की आंखों की जांच ऑटोमेटिक जापानी मशीन द्वारा कर परामर्श दिया गया।जिन 3 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया है। उन्हें 25 तारीख को जन सेवा समिति में लगने वाले नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र लैंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। संस्था की ओर से यह जांच कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ की गई। समिति अध्यक्ष डॉ. दाऊलाल शर्मा ने बताया कि जन सेवा समिति की ओर से हर महीने की 25 तारीख को आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद के लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन,दवाई, काला चश्मा आदि नि:शुल्क किया जाता है। इस अवसर पर 25 तारीख को ऑपरेशन हुए 3 मरीजों की दुबारा जांच कर परामर्श दिया। प्रधान जनकसिंह भाटी व आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मुल्तानाराम प्रजापत ने इन शिविरों से अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा है।
172 व नि:शुल्क नेत्र जांच व लैंस प्रत्यारोपण शिविर 25 को
जैसलमेर. जन सेवा समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान तथा रतन देवी धर्मपत्नी विशनदास गीगल (माहेश्वरी) की स्मृति में समिति का 172 वां नि:शुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर शुक्रवार को होगा। समिति के प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया कि समिति की नेत्र यूनिट बीसानी नेत्र जांच केन्द्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ की ओर से आंखों की जांच की जाएगी। संस्था की ओर से जिन मरीजों की जांच पूर्व में फतेहगढ़, रामगढ़, जैसलमेर, पोकरण, फलसूंड और देवीकोट के नेत्र जांच केन्द्रों पर की जा चुकी है तथा जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है, उन सभी मोतियाबिंद के मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Published on:
21 Mar 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
