script88.21 प्रतिशत रहा जैसलमेर जिले का परिणाम,प्रदेश में 17 वां स्थान | 88.21 percent result of Jaisalmer district in RBSE12th arts exam | Patrika News

88.21 प्रतिशत रहा जैसलमेर जिले का परिणाम,प्रदेश में 17 वां स्थान

locationजैसलमेरPublished: May 22, 2019 09:15:22 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को बारहवीं कक्षा के कला वर्ग के घोषित परिणामों में जिले का परीक्षा परिणाम 88.21 फीसदी रहा।

जैसलमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को बारहवीं कक्षा के कला वर्ग के घोषित परिणामों में जिले का परीक्षा परिणाम 88.21 फीसदी रहा। गौरतलब है कि जिले में कुल 3725 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी,जिनमें 3286 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणामों में 1620 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1419 द्वितीय श्रेणी व 247 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जिले में कुल 3725 परीक्षार्थियों में से 2591 छात्र व 1124 छात्राएं थी। परिणामों में 2259 छात्र व 1027 छात्राएं उतीर्ण हुई। छात्रों का परिणाम 87.91 प्रतिशत जबकि छात्राओं का परिणाम 90.56 प्रतिशत रहा। इस तरह परिणामों में बेटियों का प्रतिशत अधिक रहा। परीक्षा परिणाम आने के बाद उतीर्ण छात्रों के परिजन व मित्र उन्हे बधाईयां देते नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर भी दिनभर परिणामों की चर्चा होती रही। वहीं इससे पहले सुबह से ही परीक्षार्थी अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार करते रहे। निबंध प्रतियोगिता में झलका उत्साह
पोकरण. क्षेत्र के बड़ली नाथूसर गांव में नेहरु युुवा केन्द्र जैसलमेर व आदर्श युवा विकास संस्थान नाथूसर की ओर से आतंकवाद विरोधी दिवस पर संगोष्ठी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने आतंकवाद के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उसे समाप्त करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर युवाओं की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो