
फलसूण्ड क्षेत्र के बांधेवा के देवपालपुरा गांव के पास एक पिक-अप वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि चार अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन कर अपने घर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस-108 मौके पर पहुंची और घायलों को फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सको ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित किया। मृतक श्रवण (30) पुत्र जहाजी परमार व चार अन्य श्रद्धालुओं शैलेश कुमार (24 ) पुत्र लालचंद, विक्रम ( 22 ) पुत्र तताजी, मुकेश पुत्र शांतिजी (23), दिनेश ( 19 ) पुत्र कृष्णसिंह का प्राथमिक उपचार किया गया। शैलेश कुमार व दिनेश को चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर कर दिया। सभी श्रद्धालु गुजरात के बनासकांठा के सनाव चिभड़ा के रहने वाले है।सूचना मिलने पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया।
Published on:
03 Jul 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
