
जैसलमेर। नागौर व बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में शर्मसार करने वाली घटना घटी है। सोशल मीडिया पर तीन दलित युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच जनों पर केस दर्ज करते हुए दो को हिरासत में लिया है। इनमें एक नाबालिग है।
15 फरवरी का यह वीडियो फतेहगढ़ उपखंड के रामा गांव का है। घटना के अनुसार तीन युवक गांव से गधे चुराकर दूसरे गांव के पास बांध गए थे। जब वापस लेने आए तो आरोपियों ने लातों, घूंसों व लाठी से पीटा और सांगड़ पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस हरकत में आई। अब अनुसूचित जाति-जनजति एक्ट के तहत मामले की जांच शुरू की है।
नाबालिग सहित दो हिरासत में
एसएचओ को कार्रवाई के लिए कहा है। भवानीदान तथा एक अन्य नाबालिगआरोपी को दस्तयाब किया गया है। सामूहिक रूप से की गई मारपीट में अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी। इस संबंध में पीडि़त पक्ष ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।
-किरण कंग, एसपी, जैसलमेर
Updated on:
23 Feb 2020 09:00 am
Published on:
23 Feb 2020 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
