8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पोस्टर में जिसका फोटो वह बोला- मेरी जमीन नहीं हुई नीलाम

-भाजपा के पोस्टर पर विवाद, लगाया आरोप- बिना पूछे लगाया फोटो

2 min read
Google source verification
पोस्टर में जिसका फोटो वह बोला- मेरी जमीन नहीं हुई नीलाम

पोस्टर में जिसका फोटो वह बोला- मेरी जमीन नहीं हुई नीलाम

रामदेवरा (जैसलमेर). प्रदेश में विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बीते दिनों नहीं सहेगा राजस्थान स्लोगन से एक अभियान की शुरूआत की। इसी कड़ी में रामदेवरा क्षेत्र के एक किसान माधुराम जयपाल का एक फोटो भी एक पोस्टर पर छापा गया है। पोस्टर में साथ ही लिखा है कि 19 हजार से अधिक किसानों की जमीनें नीलाम, नहीं सहेगा राजस्थान। किसान माधुराम जयपाल ने इस पर आपत्ति जताई है। किसान माधुराम का कहना है कि मेरा फोटो छापने के लिए मेरी अनुमति नहीं ली गई है, न ही मेरी कोई जमीन नीलाम हुई है। उसके ऊपर एक रुपये का कर्जा भी नहीं है। पत्रिका ने मौके पर जाकर किसान माधूराम जयपाल उनके पुत्रों से बात चीत की। उन्होंने बताया कि पोस्टर में उनके फोटो लगे होने की जानकारी उन्हें गत दिनों कई जगह से फोन आने के बाद चली। किसान माधुराम का कहना है कि पोस्टर में उनकी फोटो लगी होने पर वे काफी परेशान हैं। किराना की दुकान से लेकर समाज के रिश्तेदारों तक पूछ रहे है कि उन्होंने जमीन कब बेची है... ऐसी भी क्या मजबूरी आ पड़ी, जबकि हकीकत है उनके पास आज भी दो सौ बीघा जमीन है। उन्होंने एक इंच भी जमीन नही बेची हैं। नही ही उन पर किसी का कोई कर्जा है। बीजेपी ने केवल चुनावी फायदे के लिए उन्हें बिना पूछे उनके फोटो का उपयोग किया है, जो कि गलत है।

बिना जानकारी लगाया फोटो
मेरी बिना जानकारी के मेरा बीजेपी ने मेरे फोटो वाले पोस्टर लगाए है। मेरी कोई जमीन बिकी है न मुझ पर कोई कर्जा हैं।
-माधुराम जयपाल, किसान, रामदेवरा।

हटाए हमारे पिता का फोटो
मेरे पिता का फोटो बीजेपी वालो ने गलत जानकारी के साथ लगाया है। हम सीधे साधे किसान है। राजनीति हमे आती नही है। हमारे पिता का फोटो पोस्टर में लगाया है। उसे बीजेपी वाले हटाए।
-भूराराम जयपाल, किसान माधुराम का बेटा

जनता सब जानती है.
भाजपा सत्ता में आने के जो हथकंडे अपना रही है, वह जनता सब कुछ जानती है। कांग्रेस बीजेपी की इस हरकत की निंदा करती हैं।
-नितेश पुष्करणा, सदस्य, राजस्थान युवा बोर्ड।