30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां यातायात नियमों की हो रही अवहेलना, इतने स्थानों पर हो रही है वाहनों की जांच

पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बावजूद कस्बे व आसपास मार्गों पर चलने वाले कई वाहन चालकों की ओर से यातायात नियमों की पालना नहीं की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Avoiding traffic rules in Pokaran

Avoiding traffic rules in Pokaran

पोकरण. पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बावजूद कस्बे व आसपास मार्गों पर चलने वाले कई वाहन चालकों की ओर से यातायात नियमों की पालना नहीं की जा रही है। बिना हेलमेट लगाए अधिकांश दुपहिया वाहन चालक सरपट सडक़ों पर दौड़ते देखे जा सकते है। जैसलमेर रोड पर निजी व रोडवेज की यात्री बसों एवं थ्री-व्हीलर टैक्सियों के आम रास्ते पर खड़े हो जाने के कारण आए दिन यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। कस्बे के ह्रदय स्थल गांधी चौक में बेतरतीब खड़ी टैक्सियों के कारण अन्य लोगों का निकल पाना मुश्किल हो जाता है। ओवरलोड वाहन कस्बे के मुख्य मार्गों पर प्रतिदिन दौड़ते देखे जा सकते है। पुलिस की ओर से अवैध वाहनों की धरपकड़ व वाहनों की जांच को लेकर करीब आधा दर्जन से अधिक ऐसे स्थल चयन कर अलग-अलग पुलिसकर्मी तैनात किए गए है, जो अवैध वाहनों की धरपकड़ कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी करते है। स्थानीय पुलिस थाने का एक वाहन दिन-रात कस्बे के विभिन्न मार्गों पर गश्त कर कस्बे की कानून, शांति व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्यरत है। इसी प्रकार जोधपुर रोड पर लवां चौकी, बाड़मेर रोड पर भणियाणा चौकी, राष्ट्रीय राजमार्ग मोबाइल यातायात पुलिस की ओर से जोधपुर-जैसलमेर व पोकरण-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्गों पर पेट्रोलिंग की जाती है। इसके अलावा कस्बे में अलग से यातायात पुलिस की भी व्यवस्था की गई है। उनकी ओर से जयनारायण व्यास सर्किल, फलसूण्ड रोड तिराहे, शक्तिस्थल के पास सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक गश्त व नाकाबंदी कर वाहनों की जांच एवं कार्रवाई की जाती है।

पुलिस तंत्र की कार्रवाई
गत एक जनवरी से 31 मई तक पोकरण पुलिस थाना की ओर से भी कई बार कार्रवाई की गई है। बावजूद इसके यातायात नियमों का उल्लंघन करने का दौर थमा नहीं है। पुलिस थाना, यातायात शाखा व हाई-वे मोबाईल पुलिस की ओर से ओवरलोड व क्षमता से अधिक सवारियां व सामान परिवहन करने पर 655, तेज गति से वाहन चलाने पर 85, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने पर 490, शराब पीकर वाहन चलाने पर 48, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1047, 60 पुलिस एक्ट के तहत 294 सहित कुल 2599 जनों के चालान काटे गए है। इसके अलावा 49 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर कार्रवाई की गई है तथा 28 वाहन चालकों के अनुज्ञा पत्र निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत भी 21 जनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

फैक्ट फाइल
-6 जगह पोकरण क्षेत्र में हो रही वाहनों की चैकिंग
-3 पुलिस यूनिट करती है वाहनों की जांच
-1000 के करीब टैक्सियां हो रही संचालित
- 5000 से अधिक दुपहिया वाहन दौड़ रहे सडक़ों पर
-100 से अधिक बसों का वर्तमान में हो रहा संचालन
-1000 से अधिक ट्रक, ट्रैक्टर, जेसीबी व अन्य बड़े वाहन

कर रहे व्यवस्था सुधारने को प्रयास
कस्बे में यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर समय-समय पर वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। आगामी बाबा रामदेव के ***** मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने, बड़े वाहनों को बाईपास करने, सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस की ओर से योजनाबद्ध कार्य व प्रयास किए जा रहे है।
-सुखराम विश्रोई, थानाधिकारी पुलिस थाना, पोकरण।