
फाइल फोटो
राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती सम थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ काे मुखबिर से सूचना मिली कि हमीरों की बस्ती में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है।
सूचना पर बीएसएफ की खुफिया शाखा के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान मोहम्मद फजल (30) के रूप में हुई, जो बांग्लादेश का नागरिक है। बीएसएफ ने उसे सम थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहां गहन पूछताछ के बाद उसे खुफिया शाखा को सौंप दिया गया।
यह वीडियो भी देखें
सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद फजल करीब तीन वर्ष पहले वैध वीजा से हवाई मार्ग से भारत आया था। बाद में वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वह भारत में अवैध रूप से घूमता रहा। पासपोर्ट, मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ वह कहां घूमता रहा और किसके संपर्क में रहा, वह इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है। वह पाकिस्तान से लगती सीमा क्षेत्र में क्यों आया, फिलहाल इसकी भी जानकारी नहीं दे रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
12 Apr 2025 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
