
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। फोटो- पत्रिका
पोकरण। राजस्थान के पोकरण में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बाइक और कैंपर की भीषण भिड़ंत में तीन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा भणियाणा के पास सरदार सिंह ढाणी के करीब हुआ। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर भणियाणा पुलिस एएसआई रुगपुरी मौके पर पहुंचे। वहीं 108 एंबुलेंस को भी तुरंत सूचित किया गया। बता दें कि बाइक पर बालोतरा निवासी भाऊ नाथ, भंवरी देवी और पिंकी सवार थी। भीषण हादसे के बाद तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को सरदार सिंह ढाणी के करीब जोरदार आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो कैंपर और मोटर साइकिल की भीषण टक्कर हुई थी।
यह वीडियो भी देखें
ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंपर गाड़ी सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीनों शव क्षत विक्षत हो चुके थे। बताया जा रहा है कि मृतक अपने रिश्तेदारों के घर मिलने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मोटर साइकिल और कैंपर जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संबंधित विषय:
Published on:
25 Sept 2025 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
