8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

वाहन की चपेट में आई बाइक, युवक की मौत

पोकरण से रामदेवरा आ रही बाइक की सामने से आ रही बोलेरो वाहन से भिड़ंत होने पर बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया था, जिसकी जोधपुर इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो गई।

acce

पोकरण से रामदेवरा आ रही बाइक की सामने से आ रही बोलेरो वाहन से भिड़ंत होने पर बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया था, जिसकी जोधपुर इलाज के लिए ले जाते समय मृत्यु हो गई। रामदेवरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोहारकी गांव के निवासी कुलदीप (30) पुत्र रेवंताराम मेघवाल गुरुवार रात पोकरण से रामदेवरा होते हुए लोहारकी गांव बाइक से जा रहा था। बाइक सवार रामदेवरा थाने के समीप पहुचा था कि उसी दौरान सामने से आई बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को पहले पोकरण ले जाया गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जोधपुर रेफर किया। जोधपुर इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत हो गई। रामदेवरा थाने में युवक के भाई ने बोलेरो वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।