
चारभुजा के लिए रवाना हुए भाजपा कार्यकर्ता
पोकरण. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से शनिवार को शुरू की जाने वाली राजस्थान गौरव यात्रा में भाग लेने के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार की शाम चारभुजा के लिए रवाना हुए। भाजपा फलसूण्ड मंडल महामंत्री मदनसिंह राठौड़, सांकड़ा मंडल अध्यक्ष मनोहरसिंह छायण, पूर्व अध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष राणीदानसिंह भाटी, नमो एप प्रभारी मालमसिंह सनावड़ा, दिलीपसिंह, श्रवणसिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शुक्रवार की शाम चारभुजा के लिए रवाना हुए। जिन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये कार्यकर्ता शनिवार को चारभुजा में आयोजित सभा में भाग लेंगे।
कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को कहा- नियम तोडऩे वाले वाहनों पर कसें नकेल
-जिला यातायात समिति की बैठक
जैसलमेर. जिला कलक्टर ओम कसेरा ने परिवहन विभाग के अधिकारी को जिले में ओवरलोडिंग एवं ओवरक्राउडिंग वाहनों पर नकेल कसें और अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई कराने को कहा है। जिला कलक्टर कसेरा नें कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक मे यह निर्देष दिए। उन्होंनें पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतरीन ढंग से सुचारू बनाएं रखने के निर्देश दिए, वहीं उन्होंने दुपहिया वाहनों के बिना हेलमेट के संचालन पर चालान बनाने की हिदायत दी तथा मौके पर ही हेलमेट भी वितरित कराएं। इसके लिए सडक सुरक्षा समिति को हेलमेट के विक्रय की व्यवस्था करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने ग्रामीण बस स्टैण्ड जो निर्धारित किए हुए है, उन्हीं बस स्टेण्डों पर ग्रामीण बसों का संचालन सुनिश्चित हो न कि कहीं शहर में से इस पर भी विशेष नियंत्रण रखने के परिवहन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बाहर के पर्यटक बसों को रेलवे स्टेशन के सामने निर्धारित पार्किंग पर खड़ा कराने की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया। बैठक में समिति सदस्य कमल ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा समेत परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
04 Aug 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
