
land dispute in Jaisalmer (Patrika Photo)
जैसलमेर: अमरसागर गांव में शुक्रवार रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर हुई।
बता दें कि झगड़े के बाद घायलों को जवाहिर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
पुलिस के अनुसार, रात करीब आठ बजे अमरसागर में सरकारी जमीन पर भोजराज पुत्र खेताराम का कब्जा था। उसी जमीन पर नरेंद्र कुमार पंवार की ओर से पत्थर डलवाए जा रहे थे। जानकारी मिलने पर भोजराज का भतीजा जितेंद्र परमार भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद पत्थर और लाठियों से हमला हो गया।
झड़प में भोजराज के सिर पर गंभीर चोट लगी। जितेंद्र को भी कई जगह चोटें आईं। वहीं, दीपक और नरेंद्र भी घायल हुए। चारों को इलाज के लिए जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने भोजराज को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामले में दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और आगे की जांच जारी है।
Published on:
16 Aug 2025 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
