गुणवत्ता देखने पहुंचे विधायक
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी नोखा चौराहा से जैन मंदिर तक बनने वाली सीसी सडक़ के चल रहे कार्य की गुणवत्ता को देखने के लिए रविवार को रामदेवरा पहुंचे। उनके साथ सानिवि पोकरण के अधिशासी अभियंता हर्षवर्धन डाबी भी थे। उन्होंने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ से सीसी सडक़ के कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान रामदेवरा गादीपति राव भोम सिंह तंवर, चूतर सिंह तंवर,धन सिंह तंवर,भाजपा रामदेवरा मंडल अध्यक्ष उमेद सिंह भाटी, रामदेवरा मंडल प्रभारी श्रवण पूनिया आदि उपस्थित रहे।पत्रिका ने उठाया था मुद्दा –
सीसी सडक़ के निर्माण कार्य को लेकर राजस्थान पत्रिका के द्वारा प्रमुखता से नोखा चौराहा की सडक़ की दुर्दशा को लेकर समाचार प्रकाशित किए गए थे। उसके बाद में हरकत में आए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने गत दिनों नोखा चौराहे पर सीसी सडक़ के निर्माण कार्य को शुरू करवाया।फैक्ट फाइल –
60 लाख के बजट से बन रही सीसी सडक़,300 मीटर लंबाई 7 मीटर चौड़ाई
8 इंच ऊंचाई
पूर्ण गुणवत्ता से कार्य
विधायक ने सीसी सडक़ के कार्य की गुणवत्ता को लेकर रविवार को निर्देश दिए। सीसी सडक़ कार्य पूरी गुणवत्ता को लेकर करवाया जा रहा है।- हर्षवर्धन डाबी, अधिशाही अभियन्ता, सानिवि पोकरण