28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में भी कोरोना रिटन्र्स, महीनों बाद 2 जने पॉजिटिव आए

- शहर व गांव में एक-एक

2 min read
Google source verification
जैसलमेर में भी कोरोना रिटन्र्स, महीनों बाद 2 जने पॉजिटिव आए

जैसलमेर में भी कोरोना रिटन्र्स, महीनों बाद 2 जने पॉजिटिव आए

जैसलमेर. देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीमांत जैसलमेर जिले में भी महीनों बाद इस संक्रामक रोग से 2 पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें एक जैसलमेर शहर के गफूर भ_ा क्षेत्र व दूसरा बडोड़ा गांव की निवासी है। दोनों पॉजिटिव मरीज वर्तमान में अपने-अपने घर में आइसोलेशन पर रखे हुए हैं और उन्हें सर्दी-जुकाम के हल्के लक्षण बताए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि लोगों को सरकार की ओर से बचाव के लिए पहले बताई गई गाइडलाइन्स की पालना करें और जरूरी एहतियात बरतें। डॉ. बुनकर ने बताया कि अस्पतालों में कोविड की सेम्पलिंग बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कोरोना के संंभावित लक्षण महसूस होने पर वे कोविड-19 की भी जांच अवश्य करवाएं। गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में कई महीनों बाद कोरोना पॉजिटिव केसेज सामने आए हैं। बीते अर्से के दौरान हालांकि लोगों में मौसमी बीमारियां किसी संक्रमण की तरह हो रही थी।

मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन
जैसलमेर. जिले में अप्रेल माह के प्रथम गुरुवार को चिकित्सा विभागीय कार्मिकों की ओर से मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर ने बताया कि जिले भर में विभागीय कार्मिकों एएनएम, आशाओं की ओर से गुरुवार को मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन-डे) के अवसर पर निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर प्रसव पूर्व जांच व परामर्श तथा आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण कर लाभान्वित भी किया गया। सीएमएचओ डॉ. बुनकर व बीसीएमओ जैसलमेर डॉ. नारायणराम की ओर से गुरुवार को आंगनवाड़ी केन्द्र बड़ा बाग में आयोजित मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) का निरीक्षण कर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे मे जानकारी ली।