
मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की खरीदारी
रामदेवरा. गांव में श्रद्धालुओं की आवक जारी रही। गत एक माह से चल रहे मेले के दौरान प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर रहे है। सोमवार को भी देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे। यहां आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने रामसरोवर, परचा बावड़ी, झूला पालना आदि का भ्रमण किया तथा बाजार से जमकर खरीदारी की। जिससे गांव में चहल पहल देखने को मिली।
49वीं बार आए श्रद्धालु
श्रद्धा व आस्था के चलते कई श्रद्धालु गत कई वर्षों से लगातार माह के शुक्ल पक्ष में पदयात्रा करते हुए रामदेवरा आ रहे है तथा बाबा की समाधि के दर्शन करते है। सोमवार को श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन किए। कोलकाता निवासी पवन अग्रवाल, अवधेश, प्रेम रतन पुरोहित ने बताया कि वे गत कई वर्षों से देश में अमन, चैन, खुशहाली, भाईचारे, सद्भाव की प्रार्थना को लेकर पदयात्रा करते हुए रामदेवरा आ रहे है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री कोलकाता से बीकानेर आते है तथा बीकानेर से पदयात्रा करते हुए यहां पहुंचते है। सोमवार को उन्होंने 49वीं पदयात्रा पूर्ण की तथा यहां पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन किए तथा प्रसाद, मखमली चादर, चांदी का घोड़ा व छत्तर चढाकर पूजा-अर्चना की।
नहीं मिले विद्युत कनेक्शन
नाचना (पोकरण). इन्दिरा गांधी नहर क्षेत्र के चक संख्या चार डीओएल में ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत तीन वर्ष पूर्व आवेदन जमा करवाए गए थे, लेकिन उन्हें अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं दिए गए है। जिससे ग्रामीण आज भी अंधेरे में रातें गुजारने को मजबूर है।
मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
पोकरण. गत दिनों दो भाइयों के साथ मारपीट, अपहरण कर सोने की चैन व नकदी छीनने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सुखराम विश्रोई ने बताया कि गत 19 सितम्बर की रात्रि में अपने घर जा रहे संजय पुत्र ओमप्रकाश सैन के साथ मारपीट करने व रामदेवरा से पोकरण आ रहे उसके भाई रवि का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने, नकदी व सोने की चैन छीन लेने पर मामला दर्ज किया गया था। मामले के जांच अधिकारी मगाराम, मुख्य आरक्षक खेतसिंह, सुभाष विश्रोई ने मय जाब्ता सोमवार को सुबह फलसूण्ड तिराहे पर दबिश देकर मारपीट के आरोपी जितेन्द्रसिंह पुत्र उम्मेदसिंह व जसवंतसिंह पुत्र किशनसिंह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Published on:
25 Sept 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
