
मारपीट की घटना को लेकर फूटा गुस्सा, मौन जुलूस निकालकर जताया रोष
पोकरण. क्षेत्र में मारपीट व हमले की वारदातों को बार-बार अंजाम देकर गरीब व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रताडि़त व भयभीत करने के आरोप में जिला मूल ओबीसी समाज संगठन ने जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सुपुर्द कर सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जिला मूल ओबीसी समाज संगठन की एक बैठक सोमवार को स्थानीय सैन धर्मशाला में संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल एआर पंवार की अध्यक्षता, यूआईटी जैसलमेर के पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, रावणा राजपूत समाज अध्यक्ष रघुनाथसिंह चौहान, सैन समाज अध्यक्ष चैनाराम, सुथार समाज अध्यक्ष, पूर्व सरपंच देवकाराम माली के आतिथ्य में आयोजित की गई। जिसमें जिले में ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ हुई मारपीट, अपहरण, जानलेवा हमले आदि को लेकर चर्चा की गई। बैठक में घटनाओं की निंदा करते हुए पुलिस व प्रशासन से सुरक्षा व न्याय दिलाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग के अधिकांश गरीब लोग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते है। गांवों में संख्या बल में अधिक, संगठित व दबंग लोगों की ओर से आए दिन ओबीसी वर्ग के लोगों को बेवजह निशाना बनाकर उनके साथ मारपीट कर उन्हें भयभीत करने के प्रयास किए जा रहे है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों व संविधान की अवधारणों के विरुद्ध है। उन्होंने मूल ओबीसी वर्ग के सभी समाजों से एकजुट होकर न्याय व अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन
मूल ओबीसी समाज संगठन के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल पंवार के नेतृत्व में एक मौन जुलूस निकाला गया, जो सैन धर्मशाला से स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में आए लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि गत पांच दिन पूर्व 19 सितम्बर की रात्रि में स्थानीय निवासी संजय सैन के साथ कुछ युवकों की ओर से सालमसागर तालाब पर मारपीट की गई तथा उसके छोटे भाई रवि का भी उसी रात अपहरण कर पाउपाडिया रोड पर स्थित तालाब के पीछे ले जाकर मारपीट की गई, हमलावरों की ओर से उसे पैर पकडऩे व नाक रगडऩे के लिए मजबूर किया गया और पूरी वारदात की वीडियो बनाकर वायरल की गई। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि गत 13 सितम्बर को मोतीसर गांव में खुमाराम पुत्र सगताराम सुथार व उसकी पत्नी के साथ कुछ दबंगों की ओर से मारपीट की गई। जिसका जोधपुर में उपचार चल रहा है। उन्होंने दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच करने, आरोपियों को गिरफ्तार करने, उन्हें कड़ी सजा दिलाकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए बताया कि यदि दोनों मामलों में लिप्त सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो संगठन की ओर से जिलेभर में आंदोलन किया जाएगा।

Updated on:
25 Sept 2018 11:57 am
Published on:
25 Sept 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
