scriptक्षतिग्रस्त जीएलआर व गहराया पेयजल संकट | Damaged GLR and Drinking water Crisis in jaisalmer | Patrika News

क्षतिग्रस्त जीएलआर व गहराया पेयजल संकट

locationजैसलमेरPublished: Apr 18, 2019 06:12:01 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के अदरोई गांव में ग्रामीणों व किसानों को इन दिनों पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

jaisalmer

क्षतिग्रस्त जीएलआर व गहराया पेयजल संकट

जैसलमेर. जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के अदरोई गांव में ग्रामीणों व किसानों को इन दिनों पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। गांव में गत करीब 2 महीनों से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण धर्माराम ने बताया कि गांव में बनी जीएलआर व पशुखेली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसमें पानी लगातार रिसने से यहां पेयजल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीण मूलाराम बताते है कि 15-20 दिन के अंतराल में यहां जलापूर्ति होती है, लेकिन जीएलआर क्षतिग्रस्त होने से एक दिन में ही पूरा पानी व्यर्थ बह जाता है। ऐसे में ग्रामीणों व मवेशियों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है। ग्रामीण अशोक, खेताराम व नेमाराम ने बताया कि इस संबंध में कई बार जन प्रतिनिधियों व विभागीय कार्मिकों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में उन्हें 800-1000 रुपए देकर पानी की टंकियां मंगवानी पड़ रही है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो