
Video: भणियाणा में मूर्ति विवाद को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
जैसलमेर. जिले के भणियाणा कस्बे में खरताराम चौधरी की मूर्ति की जगह महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पर जोर-शोर से नारेबाजी की और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग उठाई कि अगर भणियाणा चौराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा नहीं लगाई जाती है तो किसी की मूर्ति नहीं लगाई जाए। प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। गौरतलब है भणियाणा कस्बे में कुछ दिन पहले चौराहा पर खरताराम चौधरी की मूर्ति स्थापित की गई है और उसका अनावरण किया जाना है। जबकि विरोध कर रहे राजपूत समाज के युवाओं का कहना है कि यह चौराहा पूर्व से ही महाराणा प्रताप चौराहा के नाम से पहचाना जाता है। जब कुछ माह पहले यहां महाराणा प्रताप की तस्वीर रखी गई तो उपखंड प्रशासन ने उसे हटवा दिया और कहा कि वहां किसी की प्रतिमा नहीं लगेगी लेकिन बाद में खरताराम चौधरी की मूर्ति रखवा दी गई है। राजपूत समाज के लोगों ने जैसलमेर के राजपूत छात्रावास से कलेक्टे्रटतक पैदल मार्च निकाला।
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि भणियाणा में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगाने पर पुलिस ने हटा दिया और कहा कि वहां मूर्ति या तस्वीर लगाने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद प्रशासन ने उस चौराहा पर वहां खरताराम चौधरी की मूर्ति लगवा दी गई।
Published on:
21 Jul 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
