28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर ओवर में जीता धऊआ

-धऊआ पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
सुपर ओवर में जीता धऊआ

सुपर ओवर में जीता धऊआ

जैसलमेर. ग्राम पंचायत धऊआ में आयोजित भवानी सिंह स्मृति जिला स्तरीय पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता लगातार चौथी बार धऊआ ने जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। धऊआ ने बड़ाबाग एलेवेन को कड़े मुकाबले में सुपर ओवर में हराकर प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों में हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला धऊआ रॉयल और बड़ाबाग इलेवन के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक और उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलकर खिलाडियों ने साबित किया कि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं की कमी नहीं। पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह ग्राम पंचायत धऊआ पर जिला प्रमुख प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य, गजरूसागर मठ के गादीपति बाल भारती, देवचंद्रेश्वर मंदिर गादीपति भगवान भारती के सानिध्य और कांग्रेस नेता अशोक तंवर, हेमसिंह राठोड़ उप प्रधान, टी ट्वेंटी क्रिकेट संघ सचिव चंदन सिंह भाटी, राजेंद्र सिंह चौहान, कोजराज सिंह अध्यक्ष राणा राजपूत समाज, जसवंतसिंह राठोड सरपंच मूलाना, माधोसिंह, पदमाराम मूलसागर, भूरसिंह विजयनगर, कानसिंह रामदेवरा के आतिथ्य में आयोजित किया। इस अवसर पर धऊआ सरपंच हुकुम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी, पुरस्कार और नकद इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को पच्चीस हजार उप विजेता को ग्यारह हजार की नकद राशि और ट्रॉफियां प्रदान की गई।