
रामदेवरा. कस्बे में सरकारी भवन अब जर्जर होकर खंडहर में तब्दील हो गए हैं। भादवा मेले के दौरान प्रशासन और पुलिस जाब्तों के लिए भवनों और जगहों की तलाश रहती है, लेकिन कई भवन लंबे समय से अनुपयोगी पड़े होने के कारण श्रद्धालुओं और प्रशासन दोनों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित आरसीपी गोदामों के भवन कई वर्षों से उपयोग में नहीं हैं। बड़े क्षेत्रफल और मेले के मुख्य मार्ग के पास होने के कारण ये भवन भादवा मेले में श्रद्धालुओं और पुलिस प्रशासन के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। बावजूद इसके इन भवनों की मरम्मत नहीं की गई। वर्षो से अनुपयोगी रहने के कारण आरसीपी गोदाम खंडहर बन चुके हैं।
पोकरण रोड पर स्थित यात्रिका भवन पिछले बीस वर्षों से लावारिस पड़ा है। लाखों रुपए की लागत से बने इस भवन का उपयोग केवल मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुछ समय के लिए ही किया गया। भवन की दुर्दशा के कारण श्रद्धालु अब इसका उपयोग नहीं कर पाते। बीस साल पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के रूप में भी कुछ समय के लिए यात्रिका भवन का उपयोग हुआ था, उसके बाद से यह पूरी तरह से अनुपयोगी है।
Published on:
15 Sept 2025 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
