31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में लगी आग: तीन किलोमीटर में खड़ी घास व झाडिय़ां जली

- समय पर काबू करने से टला बड़ा हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
जंगल में लगी आग:  तीन किलोमीटर में खड़ी घास व झाडिय़ां जली

जंगल में लगी आग: तीन किलोमीटर में खड़ी घास व झाडिय़ां जली

लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव के पास उत्तर दिशा में सोमवार शाम अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में खड़ी घास व झाडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। आग पर समय पर काबू कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भादरिया गांव के पास उत्तर दिशा में स्थित जंगल में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। सूखी घास के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और घास व झाडिय़ां धूं-धूं कर जलने लगे। आग की लपटें देखकर चरवाहों ने इसकी सूचना जगदंबा सेवा समिति के सचिव जुगलकिशोर आसेरा को दी। जिस पर आसेरा के नेतृत्व में समिति के कंवरसिंह भाटी, मोहनसिंह, प्रेमसिंह, गिरधरसिंह, देवीसिंह, अचलसिंह, श्रवण पंडित आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर से तवी देकर और टैंकरों से पानी डालकर करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू किया। इस दौरान तीन किलोमीटर क्षेत्र में लगी घास व झाडिय़ां जलकर नष्ट हो गई।

टल गया बड़ा हादसा

भादरिया गांव के पास विस्तृत क्षेत्र में ओरण भूमि आरक्षित है। यहां बड़ी संख्या में पेड़, पौधे, वनस्पति व घास लगी हुई है। साथ ही कई प्रजातियों के पशु, पक्षी, चिंकारा हरिण, लोमड़ी, नीलगाय, खरगोश आदि वन्यजीवों का भी आवास है। ऐसे में यदि आग फैल जाती तो उन्हें भी नुकसान होने की आशंका बनी हुई थी। जगदंबा सेवा समिति के कार्मिकों व ग्रामीणों की सजगता से आग पर समय पर काबू कर लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।