29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस-कार भिड़ंत में पति-पत्नी व पुत्र सहित चार घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पोकरण-जैसलमेर रोड पर भागू का गांव फांटा के पास शुक्रवार को सुबह बस व कार की भिड़ंत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पोकरण-जैसलमेर रोड पर भागू का गांव फांटा के पास शुक्रवार को सुबह बस व कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी व पुत्र सहित चार जने घायल हो गए। कार में सवार जैसलमेर घूमने के लिए आए पश्चिमी बंगाल निवासी संजीव विश्वास, उसकी पत्नी सुष्मिता, तीन वर्षीय पुत्र अद्र्धविक व कार चालक जयपुर निवासी दिनेशसिंह पुत्र रामसिंह शुक्रवार को सुबह जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हुए।

भागू का गांव फांटा के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बस का अगला हिस्सा भी टूट गया। हादसे में कार सवार पति-पत्नी, उसका पुत्र व चालक घायल हो गए। घटना के बाद जयपुर से जैसलमेर जा रही एक निजी बस के चालक मुन्नेखां व परिचालक रावलसिंह नाथड़ाऊ ने मानवता दिखाते हुए बस को रोका और घायलों को मशक्कत कर कार से बाहर निकाला। इसके बाद बस से उन्हें जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया। यहां उनका उपचार किया गया। सूचना पर जैसलमेर सदर थाने के जगदीशदान, जसवंतसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।