23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Alert: बारिश ने किया बेहाल, यहां हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम के बदले मिजाज के बाद स्वर्णनगरी सहित जिले भर में बादल बरसने से मौसम खुशनुमा हो गया।

3 min read
Google source verification
imd_rain_alert01.jpg

जैसलमेर। मौसम के बदले मिजाज के बाद स्वर्णनगरी सहित जिले भर में बादल बरसने से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे दर्ज बारिश के अनुसार जैसलमेर में रिकॉर्ड तोड़ 84.2 mm बारिश दर्ज की गई है। अक्टूबर माह में जैसलमेर में एक दिन में दर्ज यह सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पूर्व अक्टूबर माह में एक दिन में सर्वाधिक 23.4mm बारिश 4 अक्टूबर 2019 को दर्ज की गई थी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू और श्रीगंगानगर में हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- Rain Alert: इस वजह से बना था तूफानी मौसम, आज भी होगी बरसात, अलर्ट जारी

इस बीच सोमवार को नगरी सहित जिले भर में बादल बरसने से मौसम खुशनुमा हो गया। स्वर्णनगरी में दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही के बाद शाम को बादल बरसने से मौसम में ठंडक घुल गई। इसी तरह मोहनगढ़, रामदेवरा, पोकरण, नाचना व लाठी में बादल बरसने से मौसम सुहावना हो गया, वहीं सड़कों पर पानी जमा हो गया। रामदेवरा में बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया, वहीं पोकरण व लाठी में बारिश का दौर चला। लोहटा, केरालिया, डेलासर व आसपास के क्षेत्रों में बेर के आकार के ओले गिरने की जानकारी सामने आई है। स्वर्णनगरी में शाम को बारिश का दौर चला। इस दौरान शीतल हवाओं से सुकून का अहसास कराया।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने कृपाल सिंह जघीना के बेटे आदित्य को लिया हिरासत में, आर्म्स एक्ट का है मामला

मोहनगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे के बाद आसमान में घने बादल छाने लगे। बादलों के छाने के साथ ही दिन में अंधेरा भी छा गया। उसके बाद बरसात का दौर शुरू हो गया। जो लगभग आधा घंटे से भी अधिक समय तक जारी रहा। बरसात के दौरान परनालों से पानी बहता नजर आया। नालियां भी ऑवरफ्लो नजर आई। कस्बे के बाजार में बरसाती पानी इक्कटा हो गया। इसके अलावा नहरी क्षेत्र में बरसात के साथ ओले भी गिरे। ओलों की वजह से पकने वाली फसलें भी खराब हो गई तो कहीं पर काटकर रखी फसलें खराब हो गई। बरसात के होने से मौसम सुहावना हो गया।

पोकरण क्षेत्र में रविवार की मध्यरात्रि बाद बदले मौसम के चलते कई जगहों पर बारिश का दौर चला। जिससे गत कई दिनों से चल रही गर्मी से राहत मिली और ठंडक बढ़ गई। रविवार मध्यरात्रि बाद आसमान में घने काले बादल छा गए और डेढ़ बजे बाद बिजली कडकड़ाने लगी। इसके साथ ही हल्की बारिश का दौर चला। जिससे मौसम गुलाबी ठंड का हो गया। सोमवार को सुबह लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई। सुबह से ही बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। दोपहर 12 बजे बाद आसमान में घनघौर घटाएं छा गई और तेज हवा चलने लगी। सवा 2 बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ और कुछ ही देर में तूफानी बारिश होने लगी। तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

केरालिया व दूधिया गांवों में ओलावृष्टि
लाठी क्षेत्र में सोमवार को दोपहर तेज बारिश का दौर चला। इसके अलावा कुछ गांवों में ओलावृष्टि भी हुई है। गांव सहित सोढ़ाकोर, केरालिया, लोहटा, डेलासर, धोलिया आदि गांवों में तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगहों पर पेड़, छप्पर, हॉर्डिंग्स आदि धराशायी हो गए। क्षेत्र के केरालिया गांव में कुछ देर तक ओलावृष्टि भी हुई। बैर के आकार के गिरे ओलों के कारण जमीन पर एकबारगी सफेद चादर बिछ गई। इसके अलावा क्षेत्र में तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रामदेवरा गांव सहित आसपास क्षेत्र में सोमवार को तेज बारिश का दौर चला। गत कई दिनों से क्षेत्र में गर्मी का मौसम बना हुआ था। पश्चिमी विभोक्ष सक्रीय होने से सोमवार को अलसुबह व दोपहर में बारिश हुई। दूधिया गांव में सोमवार को सुबह ओलावृष्टि भी हुई। जिससे तेज ठंडी हवाएं चलने लगी। सोमवार को दोपहर बिजली की कडकड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई। किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।