24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

POKARAN NEWS ओरण गोचर भूमि पर बढ़ता अतिक्रमण चिंताजनक

क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने जिले के विभिन्न गांवों में जगह-जगह ओरण व गोचर की सैंकड़ों बीघा भूमि पर कुछ लोगों की ओर से कथित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से अतिक्रमण करने पर चिंता जताई है।

2 min read
Google source verification
pokaran

pokaran mla

ओरण गोचर भूमि पर बढ़ता अतिक्रमण चिंताजनक
-विधायक ने कहा, जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन भी
पोकरण. क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने जिले के विभिन्न गांवों में जगह-जगह ओरण व गोचर की सैंकड़ों बीघा भूमि पर कुछ लोगों की ओर से कथित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से अतिक्रमण करने पर चिंता जताई है। उन्होंने इसको लेकर प्रशासन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। विधायक राठौड़ ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में हजारों बीघा जमीन पूर्व में ओरण, गोचर व चारागाह के नाम से आरक्षित की गई है। जिले में सैंकड़ों बीघा भूमि पर अतिक्रमण किए गए है। उन्होंने बताया कि पोकरण व भणियाणा उपखण्ड क्षेत्र के लाठी, ऊजला, झलारिया, भणियाणा, माड़वा, जैमला, केलावा सहित गांवों में ओरण व गोचर भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण करवाकर, तारबंदी व अवैध काश्त कर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में पशुधन को स्वच्छंद रूप से विचरण करने व चरने में समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से हजारों बीघा भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जों के पीछे बड़ा षडय़ंत्र होने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को हटाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर योजना तैयार की जाएगी तथा अधिकारियों को तमाम अतिक्रमण हटाने के लिए मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो इसके लिए पूरे क्षेत्र में बहुत बड़ा जनआंदोलन भी खड़ा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से हजारों बीघा भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जों के पीछे बड़ा षडय़ंत्र होने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को हटाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर योजना तैयार की जाएगी तथा अधिकारियों को तमाम अतिक्रमण हटाने के लिए मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो इसके लिए पूरे क्षेत्र में बहुत बड़ा जनआंदोलन भी खड़ा किया जाएगा।