
प्रशासन की ओर से शनिवार को सुबह 10 बजे बाद अचानक सूचना प्रसारित की गई कि सभी बाजार बंद कर दिए जाए, जिससे एकबारगी लोगों में हडक़ंप मच गया और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दोपहर 12 बजे बाद सभी बाजार बंद हो गए और 2 बजे बाद सभी मार्गों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। शनिवार शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट के आदेश जारी किए गए है। इसके साथ ही वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई जा रही है। तनाव के हालात के बीच आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन व पुलिस की ओर से भी क्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
जिला प्रशासन की ओर से 10 बजे सभी बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद करवाने के आदेश जारी किए गए। स्थानीय पुलिस की ओर से बाजारों में घूमकर सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की गई। नगरपालिका की ओर से भी कस्बे में मुनादी करवाई गई और बाजार बंद के दौरान लोगों से घरों में रहने का आह्वान किया गया। पुलिस की अपील के बाद 12 बजे सभी बाजार बंद हो गए और लोग घरों की तरफ जाते नजर आए।
पुलिस की ओर से अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करवाने की अपील से एकबारगी आमजन में भय का माहौल हो गया। इसके साथ ही अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से निकले और बाजारों में पहुंचकर आवश्यक सामग्री की खरीदारी करते नजर आए। लोगों ने सब्जी, फल, किराणे के सामान की खरीदारी की। जिससे इन दुकानों पर भीड़ नजर आई। बाजार में उमड़ी भीड़ में भी लोग किसी अनहोनि और सरहद पर तनाव बढऩे को लेकर आशंकित नजर आ रहे थे।
बाजार बंद करवाने के साथ आमजन को घरों में रहने की अपील की गई। इस दौरान कस्बे के बाजारों में सन्नाटा पसर गया। कस्बे में दोपहर 2 बजे बाद मुख्य मार्ग, बाजार व चौराहे सूने नजर आए। दोपहर में मानो हालात ऐसे थे कि कफ्र्यू लग गया हो।
बाजार बंद के साथ ही जैसलमेर की तरफ जाने वाली बसों को भी एकबारगी रोका गया। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बाहर से आने वाली बसों को रवाना कर दिया गया। शाम तक जोधपुर से आई बसों को जैसलमेर की तरफ रवाना किया गया।
Published on:
10 May 2025 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
