
फास्ट ट्रेक कोर्ट में होगी मासूम से दुष्कर्म के मामले की सुनवाई
जैसलमेर. पिता-पुत्री के सबसे पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाले सांगड़ थाना क्षेत्र के मामले की सुनवाई फास्ट टै्रक कोर्ट में करवाई जाकर अपनी ही पांच वर्षीया पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी। गौरतलब है कि सांगड़ क्षेत्र के एक गांव में 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीया अबोध पुत्री के साथ घिनौना अपराध किया। उसके इस दुष्कृत्य की चश्मदीद गवाह उसकी आठ वर्षीया बड़ी पुत्री बनी और उसने घटना की जानकारी घटना के समय खेत में काम कर रही अपनी माता व दादा-दादी को दी। जैसलमेर पुलिस प्रशासन ने इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमों का गठन किया। एक ने घायल बालिका को बाड़मेर के जिला अस्पताल ले जाकर उसका उपचार शुरू करवाया और दूसरी टीम ने आरोपी पिता को दबोचा। उसे गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मामले की जांच जैसलमेर वृत्त की उपअधीक्षक प्रियंका कुमावत को सौंपी गई है। मामले में पीडि़त बालिका व उसकी बड़ी बहन के बयान लिए गए हैं और अब पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए जाएंगे। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि बच्ची को शीघ्रता से न्याय दिलाया जाएगा। इसके लिए एफएसएल टीम ने भी सेम्पल भिजवा दिए हैं और यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पीडि़त बालिका की स्थिति खतरे से बाहर है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार जिले के सांगड़ क्षेत्र में गत बुधवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपने घर में 5 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के समय लडक़ी की मां व दादा-दादी खेत में काम करने गए हुए थे। मासूम को रोते देख कर उसकी बड़ी बहन खेत में पहुंची और मां को सारी घटना की जानकारी दी। बच्ची की मां जब घर पहुंची तो पीडि़ता बेहोशी की हालत में लहूलुहान पड़ी थी। बेटी को इलाज के लिए बाड़मेर ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
06 Oct 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
