
स्वर्णनगरी में आगामी 4 से 6 अक्टूबर की अवधि में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र, जोधपुर एवं श्रीकृष्णा ज्योतिष शोध संस्थान, जयपुर की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले तीन दिनी कार्यक्रम में विख्यात ज्योतिषाचार्यों का सम्मान किया जाएगा और ज्योतिष की विधा में पारंगत विद्वान आपस में सूत्रों का आदान-प्रदान करेंगे। यह जानकारी आयोजन से जुड़े स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने शुक्रवार को जैसलमेर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन जैसलमेर के जैन उत्कर्ष भवन में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को कार्यक्रम से जुड़े पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें आयोजन से जुड़े अन्य ज्योतिषाचार्य भी मौजूद रहे।
राघवेंद्र आचार्य महाराज के अनुसार तीन दिवसीय सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों के साथ विदेशों के ज्योतिषाचार्य भी सम्मिलित होंगे। वे ज्योतिष के विविध पक्षों वैदिक ज्योतिष, ज्योतिष, हस्तरेखा शास्त्र, टैरो कार्ड रीडिंग, वास्तु शास्त्र, प्रश्न कुंडली, अंक ज्योतिष आदि पर अपने विचार रखेंगे। साथ ही व्याख्यान, प्रश्नोत्तर सत्र, विचार गोष्ठियां और शोध-प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में आने वाले विद्वानों का ज्योतिष, वास्तु और आध्यात्मिक क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान के लिए सम्मान किया जाएगा। उपस्थित विशेषज्ञों ने कहा कि सम्मेलन से ज्योतिष और अध्यात्म के प्रचार-प्रसार तो होगा ही साथ ही इस क्षेत्र में नवाचार और शोध के लिए भी एक प्रेरणादायक मंच सिद्ध हो पाएगा। सम्मेलन में पडोसी देशों में चल रहे घटनाक्रमों व देश के वर्तमान हालात पर भी चर्चा की जाएगी। इस मौके पर देशभर के विद्वान एक मंच पर आएंगे। पत्रकार वार्ता के अवसर पर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य, पंडित एसके जोशी, पंडित भरत लाल शास्त्री, सुधा शर्मा जयपुर, डॉ. मोनिका आर करल जोधपुर, पंडित अजय व्यास उज्जैन, बालकृष्ण पुरोहित समेत कई लोग उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
Published on:
12 Sept 2025 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
