8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर: पोकरण में पशु एंबुलेंस ने 3 गोवंश को मारी टक्कर, तीनों की मौके पर ही मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के पोकरण में पशुओं के लिए संचालित एंबुलेंस ने गोवंश को टक्कर मार दी। टक्कर से घायल हुई तीन गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। मामला भणियाणा एरिया के झाबरा सरहद के समीप का है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer News

तीन गोवंश की मौत (पत्रिका फाइल फोटो)

Jaisalmer News: जैसलमेर के पोकरण उपखंड अंतर्गत भणियाणा क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। पशुओं की चिकित्सा के लिए संचालित एक एंबुलेंस वाहन ने सड़क पार कर रहे तीन गोवंश को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।


बता दें कि यह हादसा झाबरा सरहद के पास हुआ, जहां रात के समय वाहन की रफ्तार और कम रोशनी के चलते दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भणियाणा के तहसीलदार और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।


ग्रामीणों से की गई पूछताछ


पुलिस ने मृत गोवंशों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया और आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की। ग्रामीणों का आरोप है कि पशु एंबुलेंस तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण न रहने के कारण यह हादसा हुआ।


दुर्घटना लापरवाही का नतीजा


वहीं, प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि दुर्घटना लापरवाही का नतीजा है या कोई तकनीकी खराबी थी। संबंधित वाहन चालक से भी पूछताछ की जा रही है।


क्षेत्र के लोगों में नाराजगी


गौरतलब है कि सरकार द्वारा पशुओं की सेवा के लिए चलाई जा रही एंबुलेंस सेवा का यह दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है, जिसमें उसी सेवा के वाहन से पशुओं की जान चली गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और नाराजगी का माहौल है।