
jaisalmer
जैसलमेर के नए जिला कलक्टर के तौर पर मातादीन शर्मा को नियुक्त किया गया है। उन्हें अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर के पद से यहां स्थानान्तरित किया गया है। वर्तमान जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रथम जयपुर स्थानान्तरित किया गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य सरकार ने 23 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानान्तरण व पदस्थापन के संबंध में आदेश जारी किए है। 10 सितंबर 1959 को जन्मे वर्तमान कलक्टर मातादीन शर्मा नागौर, जयपुर, सिरोही, बूंदी, भरतपुर, अलवर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, टोंक व अजमेर में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
उन्होंने 1992 में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर भी जैसलमेर में सेवाएं दी। राजधानी जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे में उपायुक्त, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपायुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग और संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज विभाग के पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। (का.सं.)
Published on:
18 Jun 2016 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
