
सड़क की मरम्मत कर रहे ग्रामीण (फोटो- पत्रिका)
मोहनगढ़: जैसलमेर जिले में डबल इंजन सरकार के विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिले की सड़कों के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। लेकिन न तो जन प्रतिनिधियों को परवाह है और न ही जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं रेंग रही है। हालात यह हैं कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
बता दें कि ग्राम पंचायत काणोद और बीरमा काणोद के बीच की सड़क बारिश के कारण जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पिछले 4-5 दिनों में इसी सड़क पर एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ऐसे में गांव के युवा वर्ग ने खुद सड़क की मरम्मत का जिम्मा उठाया। ग्रामीण अभय सिंह ने बताया कि हाल ही में हुए हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ग्रामीणों ने मिलकर खड्डों को भरने का काम शुरू किया। इस कार्य में दुर्जन सिंह, महेंद्र सिंह, धरमा राम, यशपाल कुमार और शोकत खां आदि ने आगे बढ़कर योगदान दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि जब जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, तब मजबूर होकर उन्हें ही सड़क की मरम्मत करनी पड़ी। लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की स्थायी मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान पर जोखिम न आए।
Published on:
12 Sept 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
