
टांके में डूबकर मौत (पत्रिका फाइल फोटो)
Jaisalmer: जैसलमेर जिले के लाठी थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डाल दिया। खेत में पानी के टांके में गिरने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ, जब बहन टांके में पानी भरने के दौरान फिसल गई। उसकी मदद करने के लिए मामा की बेटी भी टांके में कूद गई, लेकिन दोनों बच्चियों की किसी तरह बच नहीं पाईं।
हादसे के समय गांव में त्योहार की तैयारियां चल रही थीं। बच्चों की मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि टांके में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक दोनों बच्चियां पानी में डूब चुकी थीं। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चियों के परिवार में मातम का माहौल है। गांव में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांववालों को हादसे से बचाव के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी है।
Published on:
04 Sept 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
