
युवक की मौत पर ग्रामीणों का हंगामा (पत्रिका फोटो)
पोकरण: सांकड़ा थाना क्षेत्र के खेलाना गांव स्थित रिन्यू कंपनी के सोलर प्लांट के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से गांव के एक युवक की मौके पर ही मौत, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। मृतक का शव फलसूंड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन सोलर प्लांट के गेट पर जमा हो गए।
उन्होंने विरोध स्वरूप प्लांट का मुख्य द्वार बंद कर दिया और शव लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने सहित सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
सूचना पर सांकड़ा थानाधिकारी राणसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से लगातार बातचीत कर रहे हैं, ताकि प्रदर्शन समाप्त कराया जा सके।
इधर, मृतक के परिजनों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शव नहीं उठाएंगे। घटना स्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
Updated on:
19 Aug 2025 01:34 pm
Published on:
19 Aug 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
