21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिशक्ति बहुआयामी अभियानः अब रेगिस्तान में 1700 KM का सफर तय करेंगे तीनों सेनाओं के जांबाज

दक्षिणी कमान के सुदर्शन चक्र कोर ने वायु सेना स्टेशन जैसलमेर से त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान को हरी झंडी दिखाई।

2 min read
Google source verification
trishakti.jpg

जैसलमेर। दक्षिणी कमान के सुदर्शन चक्र कोर ने वायु सेना स्टेशन जैसलमेर से त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान को हरी झंडी दिखाई। अभियान को लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र कोर ने हरी झंडी दिखाई। रक्षा बलों के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। गौरतलब है कि उक्त अभियान में संयुक्त कौशल की भावना के साथ तीनों सेनाओं की भागीदारी शामिल है। इस दौरान जानकारी दी गई कि साहसिक गतिविधियां सैन्य प्रशिक्षण का एक अभिन्न अंग हैं, क्योंकि वे नेतृत्व की भावना पैदा करती हैं और सैन्य कर्मियों की शारीरिक और मानसिक शक्ति का परीक्षण भी करती हैं। अभियान में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के 40 सदस्यों के साथ सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व है, जिसमें महिला अधिकारी और अग्निवीर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: इस वहज से हमेशा चर्चा में बनी रहती है राजस्थान की यह विधानसभा सीट

ऐतिहासिक स्थलों से गुजरेंगे
उक्त अभियान थार रेगिस्तान के इलाकों में 1700 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेगा। जैसलमेर से कच्छ के उत्तरी किनारे तक और राजस्थान की सीमा के साथ-साथ बाड़मेर, मुनाबाओ, लोंगेवाला, तनोट, रामगढ़, किशनगढ़ और भारेवाला जैसे ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगा। प्रतिभागी रास्ते में मोटरसाइकिलिंग, 4 गुणा 4 जीप रैली, कैमल सफारी, साइकिलिंग और राफ्टिंग करेंगे। त्रिशक्ति अभियान न केवल रोमांच के बारे में है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति सेना की प्रतिबद्धता को भी उजागर करेगा। अभियान के सदस्य कई स्थानों पर स्थानीय समुदायों के साथ वृक्षारोपण करके पर्यावरण जागरूकता व हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देंगे। इस दौरान महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही विभिन्न युवा सहभागिता गतिविधियाँ चलाएंगे व शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और वीरता पुरस्कार विजेता के साथ बातचीत भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- Interview : पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के टिकट वितरण पर जताई नाराजगी

लगाएंगे चिकित्सा शिविर भी
अभियान दल रास्ते में पड़ने वाले गांवों में चिकित्सा शिविर भी आयोजित करेगा और एक सीमावर्ती गांव में ताजे पानी का बोरवेल उपलब्ध कराएगा। भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर आगामी 22 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रामगढ़ के नागरिकों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी। नि:शुल्क चिकित्सा सेवाओं में सामान्य चिकित्सा जांच, दंत जांच और आंखों की जांच शामिल होगी।