22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खत्री समाज का लौद्रवा हिंगलाज महोत्सव – 2018 आज, निकाली शोभा यात्रा

ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से हिंगलाज महोत्सव - 2018 शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है ।

2 min read
Google source verification
jaisalmer

खत्री समाज का लौद्रवा हिंगलाज महोत्सव - 2018 आज, निकाली शोभा यात्रा

जैसलमेर. ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से हिंगलाज महोत्सव - 2018 शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है । मां हिंगलाज के आशीर्वाद से शनिवार को प्रात: 7:30 बजे स्थानीय हनुमान चौराहा से शोभा यात्रा निकाली । हिंगलाज मण्डल की ओर से निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में मनोरम झांकियां, घोड़े, ऊंट, भजन गायन, ढोल एवं शहनाई आदि की व्यवस्था की गई। शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । शोभा यात्रा हनुमान चौराहा से मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड़ से खत्री पाड़ा होते हुए हिंगलाज मन्दिर, गांधी कॉलोनी पहुंची। शोभा यात्रा के हिंगलाज मन्दिर पहुंचने पर वहां पर समाज के बन्धुओं द्वारा मां हिंगलाज की पूजा अर्चना की जाएगी तथा प्रसाद ग्रहण किया । शोभा यात्रा के पूर्ण होने के बाद समाज भवन में ही अल्पाहार की व्यवस्था रखी । मेले के अगले चरण में सभी समाज के सदस्य लौद्रवा पहुंचेंगे। लौद्रवा पहुंचने के लिए समाज़ द्वारा बसों की व्यवस्था की गई हैं, जो मलका प्रोल एवं हिंगलाज मन्दिर, गांधी कॉलोनी से लौद्रवा के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अतिरिक्त अपने अपने वाहनों से भी मेले में शामिल होने के लिए लौद्रवा पहुंचेंगे। लौद्रवा में बालक, बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हिंगलाज मण्डल द्वारा रखी गई हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उमेश बिछड़ा द्वारा प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेषन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के समापन के बाद मां हिंगलाज की पूजा अर्चना एवं महाआरती सामूहिक रूप से की जाएगी। इसके बाद सामूहिक गोठ एवं प्रसादी का कार्यक्रम मन्दिर परिसर में ही रखा गया हैं। लौद्रवा मेला प्राचीन काल से खत्री समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नियोजन एकता मण्डल अध्यक्ष हितेश्वरी बिछड़ा की ओर से किया जाएगा। मेले में आए अतिथियों का अभिनन्दन समाजबन्धुओं की ओर से मंच पर किया जाएगा तथा प्रतिभावान विद्यर्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतियोगियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मेले को सफल बनाने के लिए हिंगलाज मण्डल द्वारा टेन्ट, लाइट, स्टेज, जल एवं अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए पिछले एक माह से प्रयास किया जा रहा हैं।