22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका सुरक्षा कवच: ‘साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करें’

पोकरण कस्बे के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस शिविर के छठे दिन बुधवार को श्रमदान किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

पोकरण कस्बे के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस शिविर के छठे दिन बुधवार को श्रमदान किया गया। स्वयंसेवकों की ओर से महाविद्यालय परिसर में सफाई कर कंटिली झाडिय़ों की कटाई की गई और कचरे का निस्तारण किया गया। सहायक आचार्य तेजसिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव की जानकारी दी और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की बात कही। शिविर के द्वितीय सत्र में वित्तीय साक्षरता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरबीआइ के जयपुर एजीएम विध्यांचलसिंह ने आरबीआइ की ओर से संचालित बीमा व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार शिवरतन माली ने स्वयंसेवकों को वित्तीय साक्षरता, वित्तीय लेनदेन, एटीएम के उपयोग, साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करें। प्राचार्य डॉ.गिरधारीलाल जयपाल ने वित्तीय साक्षरता का महत्व बताते हुए कहा कि डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआइ, मोबाइल वॉलेट आदि के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरुक किया। कार्यक्रम में एलडीएम जैसलमेर कमलसिंह, आरएसईटीआइ निदेशक जगदीशप्रसाद, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक वैभव मिश्रा, सहायक आचार्य कुलदीप, तेजसिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन एनएसएस प्रभारी लालसिंह ने किया।