29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता ने की आत्महत्या, भाई ने दर्ज करवाया मामला

पोकरण क्षेत्र के थाट गांव में गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे एक विवाहिता ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

crime

पोकरण क्षेत्र के थाट गांव में गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे एक विवाहिता ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार थाट निवासी अक्सा (24) पत्नी मोहम्मद कफील ने गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे अपने घर के कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाकर ईहलीला समाप्त कर दी। उसे पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाप्रभारी बाबूराम व सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव अपने कब्जे में लिया एवं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

भाई ने जताया हत्या का अंदेशा

पुलिस के अनुसार मृतका के भाई कस्बे के वार्ड संख्या एक निवासी इकबालखां पुत्र अब्दुल सत्तारखां ने रिपोर्ट पेश कर बहन की मारपीट कर हत्या करने का अंदेशा जताया और आत्महत्या की झूठी सूचना देने का आरोप लगाया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ कर रहे है।