
फाइल फोटो- पत्रिका
राजस्थान में भारी बारिश कराने के बाद मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने फिलहाल एक सप्ताह के लिए ब्रेक लिया है। हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस बीच विभाग ने आज जैसलमेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी दो घंटों के भीतर जैसलमेर, बाड़मेर, सीकर, अलवर, भरतपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार राज्य के ऊपर बना डिप्रेशन आज कमजोर होकर वेल मार्क लो (डब्ल्यूएमएल) में परिवर्तित हो चुका है। वर्तमान में दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तानी क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। आज जैसलमेर और आस-पास के क्षेत्र को छोड़कर अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत की प्रबल संभावना है।
21-22 जुलाई को उत्तरी व दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह भारी बारिश की गतिविधियों में गिरावट रहेगी। हालांकि कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं जैसलमेर जिले भर में शनिवार को एक फिर मेघ मेहरबान रहे। जैसलमेर सहित फलसूंड, मोहनगढ़, पोकरण व रामदेवरा सहित कई इलाकों में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं कई स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
स्वर्णनगरी में शाम करीब पौने पांच बजे बूंदाबांदी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गई। एक घंटे तक चली बारिश से शहर की गलियों व सड़कों पर पानी जमा हो गया। बारिश के बीच शहरवासियों ने मौसम का आनंद लिया। बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित जरूर हुआ, लेकिन गर्मी से मिली राहत ने सभी को सुकून दिया।
Published on:
20 Jul 2025 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
