16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी पीते ड्रम में फंसा सिर,फिर हुआ ऐसा, जानिए पूरी खबर

लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में एक नीलगाय का सिर पानी पीते समय ड्रम में फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification
neelgay's head trapped in drum when drink water

पानी पीते ड्रम में फंसा सिर,फिर हुआ ऐसा, जानिए पूरी खबर

जैसलमेर. लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव में एक नीलगाय का सिर पानी पीते समय ड्रम में फंस गया, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। धोलिया गांव में शनिवार को एक नीलगाय ड्रम से पानी पी रही थी। इसी दौरान उसका सिर ड्रम में फंस गया। सूचना मिलने पर वन्यजीवप्रेमी राधेश्याम पेमाणी, चंद्रप्रकाश, अशोक विश्रोई मौके पर पहुंचे तथा करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सिर को ड्रम तोडक़र बाहर निकाला। इसके बाद उपचार करवाकर नीलगाय को जंगल में छोड़ा गया।

खेत में लगी पट्टियां तोडऩे व मारपीट का मामला दर्ज
पोकरण. क्षेत्र के ऊंचपदरा गांव में खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर पट्टियां तोडऩे व मारपीट करने के आरोप में पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ऊंचपदरा निवासी चुका पत्नी चेतनराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ऊंचपदरा स्थित उसके खेत के चारों तरफ अदालत के आदेश से सीमाज्ञान करवाने के बाद पत्थर की पट्टियां लगाई हुई थी। खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गांव के ही ताराराम, किशनाराम, बल्लूदेवी, चंपादेवी, संतूदेवी, मेहरोदेवी ने पट्टियां तोड़ दी । सूचना मिलने पर वह तथा उसका पति उन्हें मना करने के लिए गए, तो सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

शांति भंग करने पर एक गिरफ्तार
पोकरण. पुलिस ने क्षेत्र के पुरोहितसर गांव में शनिवार को झगड़ा कर शांतिभंग करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह पुरोहितसर गांव से टेलीफोन से सूचना मिली कि एक युवक अपने परिवारजनों के साथ झगड़ा कर रहा है। जिस पर लवां चौकी प्रभारी चुतराराम ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर लाभचंद पुत्र मगाराम माली को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए ।