16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोकरण से जयपुर के लिए नई एसी बस सेवा शुरू, रामदेवरा मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा, इन जिलों से होकर गुजरेगी

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के डीलक्स डिपो की ओर से पोकरण से जयपुर तक नई एसी बस सेवा शुरू की गई है। बाबा रामदेव के भादवा मेले को देखते हुए इस बस को शुरू किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer

Pokaran AC Bus Service (Patrika Photo)

जैसलमेर: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के डीलक्स डिपो की ओर से पोकरण से जयपुर के लिए नई एसी बस सेवा की शुरुआत की गई है। यह सेवा खासतौर पर बाबा रामदेव के भादवा मेले को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।


बता दें कि श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को लंबे सफर में आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके। यह बस प्रतिदिन शाम 5.30 बजे पोकरण से रवाना होगी और रामदेवरा, फलोदी, लोहावट, ओसियां, मथानिया, जोधपुर, खेड़ापा, खींवसर, नागौर, डीडवाणा, सीकर और रिंगस होते हुए अगली सुबह 7 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में यह बस शाम 5.30 बजे जयपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7 बजे पोकरण पहुंचेगी।


इन जिलों के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा


इस बस सेवा से न केवल पोकरण, बल्कि जोधपुर, नागौर और सीकर जिलों के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। खास बात यह है कि रामदेवरा में हर साल लगने वाले प्रसिद्ध भादवा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और यह एसी बस सेवा उन्हें आरामदायक सफर का विकल्प देगी।


शनिवार को जयपुर के लिए हुई रवाना


शनिवार शाम को यह बस पहली बार जयपुर के लिए रवाना हुई, जिसे यात्रियों ने काफी सराहा। परिवहन विभाग का कहना है कि आवश्यकता अनुसार सीटें व रूट पर और सेवाएं भी बढ़ाई जा सकती हैं।